बरेली: जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कमरे में पति-पत्नी और 4 माह की बच्ची की लाश मिली. बताया जा रहा है कि बच्ची और उसकी मां की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. जबकि पति की लाश फांसी के फंदे के सहारे कमरे में लटकी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की और बाद में खुद आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बरेली: एक कमरे में पति-पत्नी और चार माह की बच्ची की मिली लाश - Fatehganj East Police Station
10:55 April 29
बरेली: पति-पत्नी और चार माह की बच्ची की मौत
बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के उत्तम नगर में रहने वाले 26 वर्षीय राम प्रकाश अपनी पत्नी मीनू और 4 माह की बेटी आशी के साथ रहता था. शुक्रवार (29 अप्रैल) सुबह जब काफी देर तक रामप्रकाश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. घर के अन्य सदस्यों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो रामप्रकाश की लाश चुन्नी के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी. वहीं, उसकी पत्नी मीनू और 4 माह की बच्ची आशा की लाश कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी. एक कमरे में एक साथ तीन लाशें देख घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में नाबालिग किशोर से सामूहिक कुकर्म, तीन गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर तीनों मृतकों की लाश पंचनामा के लिए भेज दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक रामप्रकाश ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की होगी और फिर खुद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया होगा. फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है. फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली, घटना के पीछे की वजह क्या है उसकी जानकारी की जा रही है फिलहाल तीनों के शवों का पंचनामा पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप