बरेली:जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र में काफी तादाद में कूड़े के ढेर में आधार कार्ड मिले. आधार कार्ड देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई और उसे खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार कार्ड - कूड़े के ढेर से मिला आधार कार्ड
बरेली में शनिवार को कूड़े के ढेर से सैकड़ों आधार कार्ड बरामद किए गए. प्रशासनिक लापरवाही है कि किसी ने आधार कार्ड को कूड़े के ढेर में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
![कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार कार्ड प्रशासन की लापरवाही के चलते मिले आधार कार्ड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11001032-517-11001032-1615699005810.jpg)
प्रशासन की लापरवाही के चलते मिले आधार कार्ड.
मामला थाना बहेड़ी क्षेत्र के धोबी तालाब का है. क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. कूड़े के ढेर में सैकड़ों की तादाद में आधार कार्ड पड़े मिले. यहां कोई कूड़े के ढेर में आधार कार्ड फेंककर चला गया. पहले तो लोगों ने गौर नहीं किया, लेकिन जब नजदीक से देखा तो लोगों ने आधार कार्ड को खंगालना शुरू किया. इतना ही नहीं, कई लोग यहां से आधार कार्ड उठाकर भी ले गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.