उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में भगवान बलभद्र, सुभद्रा और श्रीकृष्ण की निकाली गई विशाल रथयात्रा

बरेली के इस्कॉन मंदिर की तरफ से जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान बलभद्र, सुभद्रा और श्रीकृष्ण की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.

etv bharat
निकाली गई विशाल रथयात्रा

By

Published : Mar 27, 2022, 8:46 PM IST

बरेली. इस्कॉन मंदिर की तरफ से भगवान बलभद्र, सुभद्रा और श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा निकाली गई. जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर हजारों श्रद्धालुओं ने हरे कृष्णा हरे राम की धुन पर झूमते हुए शोभायात्रा निकाली. बरेली में पिछले 5 सालों से लगातार यह विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है.

निकाली गई विशाल रथयात्रा

जिले के आनंद आश्रम मंदिर से अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन की तरफ से एक विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया. रथ को हजारों भक्त रस्सी से खींचते हुए आगे ले जा रहे थे. यह रथयात्रा बरेली में पिछले 5 सालों से उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में निकाली जानी वाली विशाल रथयात्रा की तर्ज पर निकाली जाती है. रथ यात्रा का जगह-जगह भक्तगण स्वागत भी करते दिखे.

निकाली गई विशाल रथयात्रा

यह भी पढ़ें:काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म, हल्दी तेल लगाकर महिलाओं ने गाये मंगल गीत

बरेली के आनंद आश्रम मंदिर से शुरू हुई विशाल रथयात्रा कंपनी गार्डन पटेल चौक होते हुए कोतवाली पहुंची. जहां एक क्रेन के माध्यम से भगवान को छप्पनभोग लगाया गया. इसके बाद शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए कुतुबखाना होते हुए बांके बिहारी मंदिर पर रथयात्रा का समापन हुआ. रथयात्रा में कैंट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अग्रवाल सहित हजारों भक्तगण भी मौजूद रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details