उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में घर की छत गिरी, चार लोग घायल - Four people injured in rubble

बरेली में तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. (house roof fell due to rain in Mirganj)

etv bharat
बरेली

By

Published : Sep 16, 2022, 4:41 PM IST

बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के इलाके में शुक्रवार सुबह बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई. इससे घर में सो रहे चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के समय पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. जानकारी के अनुसार हादसा होते ही आस-पास के लोग इकट्टठा हो गए. मलबे में दबे लोगों को घंटों की मेहनत के बाद बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें:जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर

थाना मीरगंज के गांव मदनापुर की रहने वाली माया देवी ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे तेज बारिश हो रही थी. उस घर में सभी लोग सो रहे थे. अचानक से चार कमरों की खपरैल(छत) गिर गई. घर में सो रही कमला देवी (60), पायल (10), सपना (7), रोशनी (4) गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी का उपचार चल रहा है. जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बाकी अन्य 2 लोगों को हल्की चोट आई है.

यह भी पढे़ं:कानपुर में बड़ा हादसा : घर की छत ढही, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details