बरेली: जिले के मीरगंज कस्बा में मिठाई विक्रेता की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी होने के बाद महिला की कोरोना संक्रमित होने की बात संज्ञान में आई. महिला और नवजात बच्ची को राजश्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने महिला के मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. इस तरह मीरगंज कस्बा को चौथी बार हॉटस्पॉट बनाया गया.
प्रभावित इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया
बरेली जिले के मीरगंज कस्बा में डिलीवरी के बाद एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. महिला के परिवार के सात लोगों का सैम्पल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने महिला के मोहल्ले को हॉटस्पॉट करने के बाद सील कर दिया है. एसडीएम ममता मालवीय और एसएचओ विजय कुमार ने कस्बा के मोहल्ला शेखूपरा के इर्द-गिर्द 250 मीटर तक क्षेत्र का भ्रमण कर इलाके को बल्लियां लगाकर सील करवा दिया है. साथ ही इस दायरे में आने वाले समस्त प्रतिष्ठान स्वामियों को दुकान बंद रखने और आवागमन न करने की चेतावनी दी गई है.