बरेलीः जिले में एक युवक को घर से इसलिए बेदखल करवा दिया गया क्यों कि उसने गैर धर्म के लोगों से दोस्ती और उनके साथ काम कर रहा था. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो उसके घर वालों को चेतावनी दी कि अगर वो इस मोहल्ले और घर में दाखिल हुआ तो आप लोगों का भी हुक्का पानी बंद करवा दिया जाएगा. ये मामला बरेली के थाना किला के मोहल्ला स्वाले नगर का है. जहां के रहने वाले फरमान के साथ ये सब किया गया है.
आपको बता दें कि फरमान नाम का युवक एक दुकान पर काम करता था. जहां पर उसकी गैर मुस्लिम लड़कों से दोस्ती थी. लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदारों को ये नागवार गुजरी. जिसके चलते उन्होंने फरमान पर जुल्म ढाने शुरू कर दिये. उसको इस हद तक प्रताड़ित किया कि आज वो सड़क पर सोने को मजबूर है. अपना घर होते हुए भी वो बेघर हो गया है. इतना ही नहीं फरमान को जो सजा दी गई है. उसको सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. फरमान को मोहल्ले में रहने वाले धर्म के ठेकेदारों ने अंडे और पत्थर मारकर घर और मोहल्ले से निकलवा दिया. यहां तक कि उसके घर वालों को धमकी दी गयी कि अगर वो फरमान से मिले या वो घर आया तो उनका भी हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा.