उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी से हटाए जाने पर आक्रोशित होमगार्डों ने किया प्रदर्शन - बरेली में होमगार्डों का प्रदर्शन

बरेली जिले में ड्यूटी से हटाए जाने पर आक्रोशित होमगार्डों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि जिले में करीब 2400 होमगार्ड हैं, जिनमें से 300 को हटा दिया गया है.

होमगार्डों ने किया प्रदर्शन.
होमगार्डों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 1, 2021, 10:07 PM IST

बरेली: जिले में ड्यूटी से हटाए जाने पर आक्रोशित होमगार्डों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सीएम योगी को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द ड्यूटी पर वापस नहीं बुलाया गया, तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

होमगार्डों ने किया प्रदर्शन.
पूरे प्रदेश में 16590 होमगार्डों को एक जनवरी 2021 को ड्यूटी से हटा दिया गया. प्रदेश सरकार के इस फैसले से आक्रोशित जिले के होमगार्डों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन उत्तर प्रदेश अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले किया गया.


होमगार्डों ने दी भूख हड़ताल को चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों ने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह 10 जनवरी से भूख हड़ताल करेंगे. जिला होमगार्ड कमांडेंट प्रीति शर्मा से बताया कि, जो होमगार्ड कोरोना में ड्यूटी कर रहे थे. उनकी ड्यूटी को समाप्त कर दिया गया है. जिले के करीब 300 होमगार्ड ड्यूटी से हटाए गए हैं. गौरतलब है कि जिले में करीब 2400 होमगार्ड हैं, जिनमें से 300 को हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details