उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जिला महिला अस्पताल: यहां होती है वसूली, 100 रुपये देने पर मिलती है सोने की जगह - बरेली ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अस्पताल में होमगार्डों पर तीमारदारों से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल की सहायक मेट्रन ने सीएमएस को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई का आग्रह किया है.

होमगार्ड मांग रहे हैं सौ रुपये.

By

Published : Nov 14, 2019, 11:58 PM IST

बरेली:जिला महिला अस्पताल में तैनात होमगार्डों का तीमारदारों से सोने के लिए जगह देने के एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जब अस्पताल के आलाधिकारियों को मामले की खबर मिली तो उन्होंने होमगार्डों को ऐसा न करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी जब होमगार्ड बाज नहीं आए तो अस्पताल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट और एसएसपी को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई की बात कही है.

होमगार्ड मांग रहे हैं 100 रुपये.

सुरक्षा के मद्देनजर हुई थी होमगार्डों की तैनाती
बता दें कि बीते दिनों जिला महिला अस्पताल से कई नवजात बच्चों के चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद महिला अस्पताल में नए सिरे से सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ने महिलाओं के पुरुष तीमारदारों और रिश्तेदारों के अस्पताल में रुकने पर रोक लगा दी थी और सुरक्षा के लिए कई निजी गाडों के साथ होमगार्ड भी तैनात किए थे.

सोने की जगह के बदले में लेते थे सौ रुपये
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो महीने पहले तैनात हुए होमगार्डों ने शुरुआत के कुछ दिन तो अच्छे से काम किया. इसके बाद पैसा कमाने के लिए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को ही खतरे में डाल दिया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि होमगार्ड यहां आने वाले तीमारदारों से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में सौ रुपये लेते हैं.

अस्पताल की सहायक मेट्रन रामेला मैसी ने बुधवार को सीएमएस को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी. जांच में पुष्टि होने के बाद सीएमएस ने एसएसपी और जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details