उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में भाजपा की जन विश्वास यात्रा का होगा भव्य स्वागत, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

31 दिसंबर को बरेली में भाजपा की जन विश्वास यात्रा (BJP Jan Vishwas Yatra) का भव्य स्वागत होगा. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक ने बताया कि यात्रा को लेकर लगभग सारे बंदोबस्त हो चुके हैं.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक की प्रेसवार्ता
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक की प्रेसवार्ता

By

Published : Dec 29, 2021, 10:05 PM IST

बरेली: 31 दिसंबर को जिले में भाजपा की जन विश्वास यात्रा (BJP Jan Vishwas Yatra) का भव्य स्वागत होगा. गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. वहीं जन विश्वास यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साथ ही इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी जी-जान से लगे हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक ने दी.

प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य द्वार बनाए गए हैं. हर वार्ड को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है. हर मंडल से भारी संख्या में पदाधिकारी जन विश्वास यात्रा में पहुंचेगे. शहर में लगभग 20 स्थानों पर भव्य स्वागत होगा. यात्रा में पुष्प वर्षा की जाएगी. प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से जन विश्वास यात्रा में मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें- सीट बंटवारे पर अखिलेश कर रहे मंथन, सहयोगी दलों को इतनी सीटें देने की तैयारी

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि बरेली में 31 दिसम्बर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह आएंगे. ये यात्रा ऐतिहासिक होगी. इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य बड़े नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर लगभग सारे बंदोबस्त हो चुके हैं. कार्यकर्ता भी जी-जान से लगे हुए हैं. अब बस जन विश्वास यात्रा का इंतजार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details