बरेलीः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद एक तरफ मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बरेली में हिन्दू संगठन ने नूपुर शर्मा के समर्थन में प्रदर्शन किया. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करके गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. उन्होंने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें, कि बरेली में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गया और उन्होंने उनका समर्थन करते हुए नूपुर शर्मा के लिए नारेबाजी की. साथ ही उनके खिलाफ दिए जा रहे भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बरेली जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गृह मंत्री को भेजा.
राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नकुल शर्मा ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो वायरल की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ बयानबाजी का माहौल खराब किया जा रहा है. इसी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने अपने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के द्वारा भेजा है और मांग की है कि जो लोग आपत्तिजनक बयान बाजी कर देश का माहौल खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देश का माहौल खराब न हो.
कई हिंदू संगठनों ने बरेली के दामोदर पार्क से लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकालकर नारेबाजी की. साथ ही गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बरेली को दिया. नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा महानगर अध्यक्ष आकाश कुमार, मयंक बालकृष्ण शुक्ला, आदि संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.