उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी के पक्ष में हिन्दू शक्ति दल ने किया प्रदर्शन - सुन्नी वक्फ बोर्ड

बरेली में गुरुवार को बरेली में उनके समर्थन में हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बरेली में वसीम रिजवी पर दर्ज हुई FIR वापिस लेने की मांग की.

हिन्दु शक्ति दल का प्रदर्शन
हिन्दु शक्ति दल का प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2021, 5:18 PM IST

बरेली:पिछले कई दिनों से सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन गुरुवार को बरेली में उनके समर्थन में हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बरेली में वसीम रिजवी पर दर्ज हुई FIR वापिस लेने की मांग की. वहीं वसीम रिजवी की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई.


मुस्लिम धर्म की प्रसिद्ध पुस्तक कुरान में से कुछ आयतों को हटाने की याचिकाडालने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ लगातार मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब बरेली में एक हिंदू संगठन के द्वारा वसीम रिजवी के पक्ष में प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को यथाशीघ्र सुरक्षा मुहैया कराई जाए.


हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी जिला मुख्यालय पर लगाए. हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि बरेली में जो मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज किया गया है उसे तत्काल समाप्त किया जाए, साथ ही उनकी सुरक्षा की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details