बरेली:थाना इज्जत नगर के महानगर कॉलोनी के पीछे मैदान में 4 गोवंशों के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों न जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से गोवंशों के अवशेषों को दफन करा दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. वहीं, मामले की जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
जनपद के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के महानगर कॉलोनी के मोदी मैदान में गोवंशों के अवशेष गुरुवार की सुबह पड़े मिले. स्थानीय लोगों के मुताबिक जब मैदान में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो मैदान में गोवंशों के अवशेष पड़े थे, जिसे देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई. पुलिस ने गोकशी करने वाले हथियार को भी बरामद किया. पुलिस ने जेसीबी से गोवंशों के अवशेषों को दफन करा दिया. घटना की जानकारी पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
क्षेत्राधिकारी थर्ड डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.