बरेलीःछात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन के मामले में थाना शाही में माहौल गरमाता जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर छात्रा का परिवार गांव से पलायन का पोस्टर चिपका दिया है. पोस्टर वायरल होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. परिवार वालों ने समान भरने के लिए एक गाड़ी मंगा ली है, जिसमें घर का समान भरा जा रहा है. परिवार के लोग घरेलू समान चारपाई, विस्तर, खाने पीने सहित सारा सामान गाड़ी में भर रहें है. पुलिस परिजनों को काफी समझा रही है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. पीड़ित घर के बाहर पीएसी और पुलिस बल तैनात भी है. वहीं, छात्रा ने वीडियो वायरल कर कहा है कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ आई है, उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है. युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से निकाह किया है, इसलिए उसके ससुराल वालों को परेशान न किया जाए. युवती ने कहा है कि वह इस संबंध में थाने में लिखित दिया है.
बता दें कि थाना शाही कस्बे का अकलीम कुरैशी तीन अगस्त को कस्बा की रहने वाली दूसरे समुदाय की छात्रा को अपने साथ ले गया था. 5 अगस्त को छात्रा के परिजनों ने अकलीम कुरैशी व सभासद खलीबुल हसन खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से आरोपी के परिवार के लोग घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की वजह से वह उन्हें धमका रहे हैं.