बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार के दरवाजे पर किसी ने रात में जान से मारने की धमकी भरा पत्र चिपका दिया. इसके बाद पूरा परिवार दहशत में हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है.
हिंदू परिवार के दरवाजे पर चिपकाया धमकी भरा पत्र, दहशत में लोग - दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका
बरेली में एक हिंदू परिवार के घर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र चिपका हुआ मिला. परिवार पत्र मिलने से दहशत में है. पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है.
धमकी भरा पत्र
यह भी पढे़ं:चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि दिनेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. लेकिन क्षेत्र में इस तरह का वहां कोई माहौल नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप