बरेलीः बरेली में हिंदू युवक पर मुस्लिम बनकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने और उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. युवती ने युवक पर रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है. युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से युवक की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने बाली मुस्लिम युवती एक कपड़े के शोरूम पर काम करती थी. करीब 6 महीने पहले एक युवक अपनी बहन के लिए कपड़े खरीदने आया. उसी दौरान मुस्लिम युवती से युवक की जान पहचान हो गई. युवती का आरोप है कि युवक ने खुद को मुस्लिम बताते हुए अपना नाम लकी खान बताया और फिर एक दूसरे का नंबर लेकर बातचीत शुरू हो गई.
पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. इसके साथ ही युवक ने कुछ जरूरत का बहाना बनाकर उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए. जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. युवती ने जब युवक के बारे में मालूम किया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है. वह मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू धर्म का है, जिसके बाद उसने युवक के खिलाफ बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
युवती ने गुरुवार को लिखित शिकायत पत्र पुलिस को दिया है. युवती का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. इतना ही नहीं अब वह फोन करती है तो वह फोन भी नहीं उठा रहा है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने जन सुनवाई के दौरान युवती के प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि पहले पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद के कॉलेज में बुर्का बैन करने को लेकर सपा नेता का विवादित बयान, बोले- ऐसा करने वालों को नंगा करके घुमाओ