बरेली:49 सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के खिताब पर हिमाचल प्रदेश ने कब्जा कर लिया. लगातार 4 साल से विजयी रही इंडियन रेलवे को हराकर हिमाचल की टीम ने जीत हासिल की है. खिलाड़ियों को श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार और महापौर उमेश गौतम ने विनिंग ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: UP की टीम ने जीता कांस्य पदक
24-26 के अंतर से दी मात
फाइनल मैच स्व. डोरीलाल स्टेडियम में खेला गया जहां बड़ी संख्या में मैच देखने दर्शक पहुंचे. राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में इस बार उलट फेर करते हुए 24-26 के अंतर हिमाचल प्रदेश ने इंडियन रेलवे को मात दी. लगातार 4 बार खिताब जीतकर रिकॉर्ड कायम करने वाली रेलवे इस बार जलवा दिखाने में नाकाम रही. वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर काबिज हुए.