बरेलीःजनपद में शुक्रवार की देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को रौंद दिया. ट्रक की चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला बरेली जनपद के देवरनिया जहानाबाद रोड का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई थी. जिसमें एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति था.
तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत - बरेली में सड़क दुर्घटना के दौरान दो की मौत
बरेली जनपद में शुक्रवार की देर रात को 3 बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. दुर्घटना के दौरान 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
![तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत मृतकों की फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10260872-thumbnail-3x2-img.jpg)
मृतकों की फाइल फोटो
सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत
टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर जा गिरे. जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. ट्रक की चपेट में आने से जावेद और आशिफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है और दो लोंगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष को सूचना दे दी गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.