बरेली: एक ओर शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी से चल रही है, तो वहीं बारिश स्मार्ट सिटी की व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आई. मंगलवार और बुधवार को हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर मौसम खुशनुमा तो हो गया साथ ही इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई. कई जगहों पर आलम यह था कि सड़कों पर ही गाड़ियां फंस गई.
स्मार्ट सिटी के तहत जिन 6 वार्डों को एबीडी एरिया में चुना गया है, उनका भी हाल खराब है. दो दिन की बारिश से गांधी उद्यान, रामपुर गार्डन क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. पुलिस लाइन रोड की ओर चल रहे सीवर लाइन की खुदाई से दलदल सा हो गया है. सीवर लाइन के लिए खोदी जा रही सड़क की मिट्टी के दलदल में लोग पूरे दिन फंसते रहे. वहीं हजियापुर मोहल्ले में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा रहा.