उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की खोली पोल

यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है. बरेली जिले में दो दिन हुई बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. भारी बारिश से जिलों के कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

bareilly news
गढ्ढे में धंसी कार

By

Published : Jul 9, 2020, 5:15 AM IST

बरेली: एक ओर शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी से चल रही है, तो वहीं बारिश स्मार्ट सिटी की व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आई. मंगलवार और बुधवार को हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर मौसम खुशनुमा तो हो गया साथ ही इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गई. कई जगहों पर आलम यह था कि सड़कों पर ही गाड़ियां फंस गई.

स्मार्ट सिटी के तहत जिन 6 वार्डों को एबीडी एरिया में चुना गया है, उनका भी हाल खराब है. दो दिन की बारिश से गांधी उद्यान, रामपुर गार्डन क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. पुलिस लाइन रोड की ओर चल रहे सीवर लाइन की खुदाई से दलदल सा हो गया है. सीवर लाइन के लिए खोदी जा रही सड़क की मिट्टी के दलदल में लोग पूरे दिन फंसते रहे. वहीं हजियापुर मोहल्ले में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा रहा.

जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट परिसर, एसएसपी कार्यालय, आदि जगहों पर भी जलभराव हो गया. जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट आदि दफ्तरों को जाने के लिए लोगों को पानी से गुजर कर जाना पड़ा. नालियों की सफाई न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता नजर आया. इससे लोगों को परेशानी हुई.

नगर निगम दावा करता रहा है कि बारिश के बाद गलियों से पानी निकालने के लिए टीमें लगा दी हैं. मगर बारिश के बाद भी ऐसी कोई टीम नहीं दिखी. संजय नगर के मुख्य बाजार वाली सड़क पर जलभराव की स्थिति रही. दुकानदारों का कहना है कि सड़क बीच में दबी हुई है, इससे स्थिति और अधिक खराब रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details