उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं नदारद, ग्रामीण परेशान - बरेली सीएचसी में लापरवाही

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीण परेशान हैं. दरअसल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ डॉक्टर भी नदारद रहते हैं. मरीजों को इलाज के लिए इनका घंटों इतंजार करना पड़ता है.

ग्रामीण परेशान.
ग्रामीण परेशान.

By

Published : Jul 16, 2020, 6:03 PM IST

बरेली: जिले के फतेहगंज पूर्वी में स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ रहा है. बरेली के फतेहगंज पूर्वी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ डॉक्टर भी नदारद रहते हैं. इस कारण गांव वालों को इलाज के लिए इनका घंटों इंतजार करना पड़ता है.

एक ओर जहां बरेली में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव फैला रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों के लापरवाह रवैया से काफी परेशान है. ग्रामीण इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन यहां न तो डॉक्टर टाइम पर आते हैं न ही स्वास्थ्य कर्मचारी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है. यहां आने वाले मरीजों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बमुश्किल ही बैठते हैं और अपने टाइम से पहले ही चले जाते हैं. न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी यहां पर दिखता है और जो दिखता है वह हमारी समस्या का समाधान नहीं कर पाता है. बरेली के अंदर कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. इस कारण कई नागरिक के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारी भी इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रमण के कारण बहुत से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अब ड्यूटी करने से बच रहे हैं. इसका खामियाजा क्षेत्र के जनता भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details