बरेली: सरकारी आपूर्ति में आई घटिया दवा ने जिले के 30 हजार बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया है. एनीमिया पीड़ित बच्चों को दिए जाने वाले आयरन सिरप का सैंपल फेल हो गया है. ये तब पता चला जब भेजी गई 70 हजार में से 30 हजार शीशियां बंट चुकी थी.
बरेली: स्वास्थ्य विभाग को हो रही घटिया दवाइयों की सप्लाई, सिरप का सैंपल फेल - district hospital
उत्तर प्रदेश के बरेली में स्वास्थ्य विभाग को घटिया दवाइयों की सप्लाई हो रही है. एनीमिया पीड़ित बच्चों को दिए जाने वाले आयरन सिरप का सैंपल फेल हो गया है. ये तब पता चला जब 30 हजार शीशियां बंट भी चुकीं थी.
![बरेली: स्वास्थ्य विभाग को हो रही घटिया दवाइयों की सप्लाई, सिरप का सैंपल फेल ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5677142-thumbnail-3x2-image.jpg)
आयरन सिरप का सैंपल फेल हो गया है.
आयरन सिरप का सैंपल फेल हो गया है.
बचा हुआ स्टॉक और आयरन फोलिक एसिड के सभी सैम्पलों को वापस कर दिया है और ये सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें सेम्पल की जांच अच्छे से की जाएगी. अच्छे सेम्पल को प्रक्रिया में लाया जाएगा.
- विनीत शुक्ल, सीएमओ