बरेलीः जिले में स्वास्थ्य महकमे ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ने 7 अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया. बरेली के फरीदपुर, शाही और कई दूसरे इलाकों में सेंटर सील किये गये.
अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की झापेमारी, 7 अवैध सेंटर सील - bareilly samachar
बरेली सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापेमारी की. इस दौरान 7 अवैध सेंटर सील किये गये.
अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर CMO का हंटर
बरेली में चल रहे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अब गाज गिरना शुरू हो गया है. जिला अस्पताल के सीएमओ ने भारी टीम बनाकर क्षेत्रों में भेज दी है. जो कि अवैध रूप से चल रहे सेंटरों को सील कर रही है. आपको बता दें कि बरेली में अबतक ऐसे 7 सेंटर को सील किये जा चुके हैं, जो कि रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं चला रहे थे. बिना डिग्री वाले डॉक्टर लोगों का अल्ट्रासाउंड कर रहे थे. बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में बने देव अल्ट्रासाउंड सेंटर में एक बीएससी किया हुआ सचिन नाम का लड़का अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ा गया. जिसने बताया कि वो काफी दिनों से ये काम कर रहा है. इसी के साथ अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों को इस कार्रवाई की भनक हुई, तो ऐसे सेंटर जो बिना डॉक्टर के चल रहे थे. उन्होंने अपने सेंटर पहले ही बंद कर दिये. वहीं सीएमओ सुधीर गर्ग का कहना है कि हम अभी लगातार ऐसे सेंटरों पर कार्रवाई कर रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे.