बरेली: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. शहर के एक व्यापारी जिसकी मौत हो चुकी, उसको ही लिखापढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई. महकमे के अफसर अब इस मामले में हुई लापरवाही का पता लगाने में जुटे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के इस लापरवाही भरे रवैये पर मृतक का परिवार हैरान है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की जानकारी एक ऐसे परिवार के मोबाइल पर पहुंची, जिसके घर के मुखिया की मौत हो चुकी है.
परिवार के सदस्यों के मोबाइल पर मैसेज आया कि ललित मोहन को सफलतापूर्वक दूसरी डोज कोरोना की लगाई जा चुकी है. जैसे ही परिजनों ने मैसेज देखा तो वो भौंचक्के रह गए. इस बारे में मृतक ललित मोहन के बेटे मनोज ने बताया कि उन्होंने अपने स्वर्गवासी पिता का मोबाइल घर में तनावपूर्ण माहौल शांत होने पर बीते दिन देखा था. इसमें उन्हें एक मैसेज मिला. इसमें लिखा था कि ललित मोहन को 14 मई की शाम को पांच बजकर 4 मिनट पर सफलतापूर्वक कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गई है. उनका यह दूसरा टीका है. मैसेज में जानकारी दी गई कि वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
पत्नी को भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मिला मैसेज