बरेली: शहरवासियों को नगर-निगम बड़ी सौगात देने जा रहा है. शहर के गांधी उद्यान में नगर-निगम जल्द ही म्यूजिकल फाउंटेन, म्यूजिक सिस्टम, सोलर ट्री और हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है. लोगों को मॉर्निंग वॉक में अब म्यूजिक भी सुनाई देगा और वे सोलर ट्री से अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकेंगे.
बरेलीवासियों को सौगात, नगर निगम पार्कों में लगेंगे हेल्थ ATM - music system in gandhi park
उत्तर प्रदेश का बरेली नगर-निगम शहरवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. नगर-निगम प्रशासन शहर के गांधी उद्यान में लगभग 80 लाख रुपये का म्यूजिक सिस्टम और हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है.
गांधी उद्यान पार्क में लगेगा म्यूजिक सिस्टम
शहर के गांधी उद्यान में लगभग 80 लाख रुपये का म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा. रास्ते के दोनों तरफ दस-दस मीटर की दूरी पर स्पीकर लगेंगे. वहां टहलने वालों को मद्धम आवाज में संगीत सुनने को मिलेगा. इसके अलावा शाम को 15-15 मिनट के दो शो आयोजित किए जाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रायल सफल रहा तो अन्य जगहों पर भी म्यूजिक सिस्टम लगाने पर विचार किया जाएगा, जिसे तैयार होने में छह महीने लगेंगे.
एक करोड़ की लागत से पार्क में लगेगा हेल्थ एटीएम
उद्यान में एक करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जाएगा. साथ ही एक करोड़ की लागत से हेल्थ एटीएम लगेगा. इस एटीएम में लोग 40 तरह की जांच करवा सकेंगे. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चालू किया जाएगा. इसके अलावा शहर में 6 जगह सोलर ट्री भी लगाए जाएंगे, जिससे लोग अपना मोबाइल चार्ज कर सकेंगे. सोलर ट्री गांधी उद्यान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, नगर निगम और जिलाधिकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे.