उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली-रामपुर बार्डर पर DCM ने सिपाही को रौंदा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

यूपी के बरेली जिले में बीती रात एक तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों पर डीसीएम चढ़ा दी. इस हादसे में हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश शर्मा की मौत हो गई. घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मृतक सिपाही को दी गई श्रद्धांजलि.
मृतक सिपाही को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : May 6, 2020, 8:10 PM IST

बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी में बीती रात सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. दरअसल, लभारी में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर डीसीएम चढ़ा दी. इस हादसे में हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश शर्मा की मौत हो गई. वहीं मीरगंज के इंस्पेक्टर क्राइम को भी चोटें आई हैं.

मृतक सिपाही को दी गई श्रद्धांजलि.

दरअसल, बीती रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हो रही वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश शर्मा को रौंद दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीसीएम और उसके मालिक को पकड़ लिया है. वहीं डीसीएम चालक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मृतक हेड कांस्टेबल अमरोहा के निवासी थे. वर्तमान में उनका परिवार मुरादाबाद में रह रहा था. परिवार को घटना की सूचना दे दी गई थी. उनका परिवार भी बरेली पहुंच गया था.

सड़क दुर्घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मी सत्यप्रकाश शर्मा को बरेली पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में पुलिस के कई आला अधिकारियों के साथ तमाम पुलिसकर्मी भी रहे. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिवार के साथ पूरे पुलिस विभाग की संवेदनाएं हैं, जो भी विधिक सहायता होगी मृतक के परिवार को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details