उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान गोवंशीय पशुओं पर दबंगों का कहर - उत्तर प्रदेश खबर

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना क्षेत्र में दबंगों द्वारा डेयरी संचालिका ने खुद को, पति व बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.

गोवंशीय पशुओं पर दबंगों का कहर
गोवंशीय पशुओं पर दबंगों का कहर

By

Published : Jun 14, 2021, 5:10 AM IST

बरेली:दोहना गांव में सिद्धिविनायक कॉलेज के सामने मीना सिंह पत्नी प्रमोद ठाकुर की जमीन है, जिसमें से 200 वर्गगज जमीन को बीती 14 जनवरी को रेखा पांडे पत्नी हरि शंकर पांडे ने गायों को पालने के लिए रेंट पर लिया था, और इस जमीन पर 3 लाख पचास हजार रुपये खर्च कर गोवंश पशुओं को पालने के लिए निर्माण कराया था.


रेखा पांडे का कहना है कि जिस वक्त उनकी मीना सिंह से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था जहां आप गायों को पलोगी वहां पर बिजली का कनेक्शन करके दिया जाएगा, परंतु मीना सिंह ने डेरी वाली जगह पर बिजली का कनेक्शन करा कर नहीं दिया. मीना सिंह द्वारा रेखा पांडे से जमीन का किराया मांगा गया तो उन्होंने यह कह दिया कि हम आपको किराया तो दे देंगे मगर आप पहले तय की गई शर्तों के मुताबिक बिजली का कनेक्शन करा कर दो. इसी को लेकर विवाद हो गया.


रेखा पांडे का कहना है शनिवार शाम 4:00 बजे मीना सिंह ने गाड़ियों से कई दबंगों को बुला लिया और उन्होंने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट की. डेरी में बंधी गायों की रस्सी काट दी. इसी बीच सूचना पर थाना भोजीपुरा पुलिस भी आ गई और रेखा पांडे के पति हरिशंकर पांडे को पुलिस थाने ले गई.


वहीं, इसी बीच डेरी पर मीना सिंह द्वारा ताला लगा दिया गया जिसमें बंधे भूखे प्यासे गौवंशीय पशु तड़पने लगे. रेखा पांडे का कहना है डेयरी में 24 गाय और उनके 20 बच्चे थे जिसमें अब गाय और बच्चे कम हैं. बाकी कुछ बच्चों की भूख से तड़प कर मौत भी हो चुकी है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details