बरेली: तीन तलाक कानून और गरीबों को निशुल्क राशन मिलने मुरीद महिला को बीजेपी को वोट देना भारी पड़ गया. इससे नाराज ससुराल के लोगों ने महिला की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके साथ ही उसे तलाक दिए जाने की धमकी दी है. पुलिस से करने पर महिला को जान से मारने की भी धमकी मिली है. इस मामले में महिला ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि मामला बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया मोहल्ला का है. यहां के निवासी ताहिर अंसारी की बेटी उजमा का निकाह मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ पिछले साल जनवरी 2021 में हुआ था. पीड़ित महिला के मुताबिक दोनों की लव मैरिज हुई थी. पीड़िता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा को वोट दिया था.
इस बात की भनक जब रिश्ते में मामा मौलाना तय्यब और देवर आरिफ को लगी तो दोनों भड़क गए. मामा और देवर ने मिलकर उजमा को जमकर पीटा. इस दौरान मामा और देवर ने कहा कि भाजपा को वोट दिया है तो वो अपना तीन तलाक रोक कर दिखाए, उसका पति उसे तलाक देगा. इसके बाद महिला को घर से बाहर निकाल दिया.