बरेली :पाक अधिकृत काश्मीरमें मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना ने हमला कर दिया.इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के ठिकाने ध्वस्त हुए हैं.इस हमले की खुशी में बरेली मेंईद मनाई गई. शहर में स्थित नासिर मियां की दरगाह पर आज मुस्लिम भाइयों ने खुशी का इज़हार किया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस हमले की प्रशंसा की और खुशी कीइजहार किया.
बरेली: पीओके में हवाई हमले से खुश दिखे लोग, मिठाई खिलाकर मनाई ईद - attack on terrorist camp
मंगलवार सुबह मिली जानकारी ने गुस्साये लोगों को राहत पहुंचाई. भारतीय वायु सेना के लड़ाकु विमानोंं ने मंगलवार तड़के पाक अधिकृत काश्मीर में ताबड़तोड़ हवाई हमला कर आतंक के कई ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया. वहीं बरेली में लोग इस हमले से बेहद खुश नजर आये और खुशियां मनाते दिखे.
मिठाई खिला खुशी मनाते लोग
शहर के समाजसेवी एम अफ़ज़ाल बेग ने खुशी जताते हुए कहा कि आज हम लोग काफी खुश हैं. इसी उपलब्धि पर हम सभी लोग ईद और दीपावली मना रहे हैं.इस मौके पर मोहसिन इरशाद, साजिद, शाहिद समेत कई लोग मौजूद रहे.