बरेली:जिले केफरीदपुर इलाके में बीसलपुर रोड किनारे अज्ञात युवक का अधजला शव पड़ा मिला, जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरेली: अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद - बरेली में अज्ञात अधजला शव बरामद
यूपी के बरेली जिले में अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
जानें पूरा मामला
फरीदपुर में बीसलपुर रोड किनारे खेतों में अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तस्दीक में मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने युवक की हत्या को कही और अंजाम देने के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि फरीदपुर में एक अधजला शव मिला है. शव काफी हद तक जल चुका है, जिस वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.