उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का अधजला शव, हत्या की आशंका - Bareilly latest news

बरेली में बुधवार को अधेड़ का शव खेत में अधजला मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हत्या की आशंका
हत्या की आशंका

By

Published : Jan 4, 2023, 7:27 PM IST

बरेलीः जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र (Mirganj police station area) के एक गांव में बुधवार को गन्ने के खेत में एक अधेड का अधजला शव पाया गया. अधजला शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बता दें कि मामला मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नथपुरा का है. यहां बुधवार को गांव के पास ही गन्ने के खेत में कुछ लोगों को एक अधजला शव मिला. अधजला शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. देखते ही देखते ही मौके पर ग्रामीण और राहगीर एकत्र हो गए. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों और राहगीरों से पूछताछ की.

पुलिस ने काफी छानबीन और पूछताछ कर अधेड़ व्यक्ति के शव का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि अधेड़ युवक गांव का ही है. उसका नाम सोहन लाल है. ग्रामीणों के अनुसार सोहन लाल की हत्या की गई है. हत्या करने के बाद आरोपी ने शव की शिनाख्त छिपाने के लिए उसे जला दिया. जलाने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि शव पूरी तरह से जला नहीं हुआ है. शव का केवल नीचे का हिस्सा जला है. वहीं, पुलिस का कहना है कि शव का पूरा हिस्सा नहीं जला है. शरीर में केवल चेहरे के नीचे का हिस्सा जला है. जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details