उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दावत-ए-वलीमा की जगह दूल्हे ने जरुरतमंदों को बांटा राशन - कोरोना वायरस

बरेली जिले में रविवार को एक ऐसी शादी देखने को मिली, जहां पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने दावत-ए-वलीमा की जगह जरुरतमंदों की मदद की. दूल्हे ने अपने हाथों से जरुरतमंद लोगों को राशन बांटा.

दूल्हे ने जरुरतमंद लोगों को बांटा राशन.
दूल्हे ने जरुरतमंद लोगों को बांटा राशन.

By

Published : Jun 8, 2020, 3:23 PM IST

बरेली:जिले में कोरोना महामारी के चलते कई शादियां टल गई थीं, लेकिन अब प्रशासन के अनुमति के बाद कुछ शादियां बहुत ही सादगी के साथ हो रही हैं. बरेली में रविवार को एक ऐसी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हे पक्ष के लोगों ने वलीमा की दावत न देकर जरुरतमंदों की मदद की. दूल्हे ने जरुरतमंद लोगों को राशन बांटा.

दुल्हा और दुल्हन.

सादगी से हुआ निकाह
जिले में रामपुर रोड निवासी मुसर्रत हुसैन के बेटे मुदस्सर हुसैन का निकाह मोहल्ला रेती निवासी सय्यद आमिर हुसैन की बेटी अमरीन से हुआ. इसमें चंद लोगों ने ही शिरकत की. मुदस्सर हुसैन बताते हैं कि वैसे हमारा इरादा भी यही था कि निकाह सादगी से हो.

लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो भी गया. उनका कहना है कि हम शादी के बाद वलीमा की दावत न करके उसकी जगह जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसीलिए दूल्हे ने जरुरतमंद लोगों को राशन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details