बरेली :शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली की प्रधान प्रत्याशी कमलेश के देवर को घर से निकलते समय अज्ञात लोगों ने गोली मार दी गई. गोली दाहिने हाथ में लगने से वह घायल हो गया. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से थाने पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
प्रधान पद के प्रत्याशी के देवर को मारी गोली, थाने के बाहर हंगामा - बरेली पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रधान पद के प्रत्याशी कमलेश के देवर हरिओम को गोली मार दी गई. वारदात से नाराज गांव वालों ने विरोध में थाने पर जाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर गांव वालों को शांत कराया.
बरेली