बरेली: जिले में चार पुलिसकर्मियों पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है. उन्हें अफीम की तस्करी के झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजने की धमकी पुलिसकर्मियों ने दी. उनसे जबरदस्ती 7 लाख रुपए वसूल लिए. ग्राम प्रधान ने पुलिस के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की. वहीं मौका पाकर सभी वसूली करने वाले पुलिसकर्मी थाने से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण और सीओ ने पुलिस की इस करतूत पर जांच की बात कह रहे हैं.
ग्राम ढकिया के ग्राम प्रधान छत्रपाल ने बताया कि वे क्षेत्र में काम से निकले थे. भीकमपुर के पास अलीगंज थाने में तैनात दारोगा नितिन शर्मा व मुकेश और सिपाही देवेंद्र के साथ गैनी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही धनंजय ने उनकी गाड़ी रोक ली. गाड़ी में मादक पदार्थ होने की बात कहकर तलाशी ली. प्रधान ने बताया कि पुलिस को गाड़ी में कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ी सहित जंगल की ओर ले गई. यहां पुलिसकर्मियों ने अपने पास से गाड़ी में अपील रखी और वीडियो बनाया.