बरेलीः बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. अब उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा का बजट 5 गुना बढ़ा दिया है.
अनुसूचित जाति के लिए तेजी से काम कर रही सरकारः डीपी भारती
बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.
अनुसूचित जाति के लिए सरकार कर रही काम
बीजेपी प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा डीपी भारती ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पैसा न होने की वजह से अनुसूचित जाति के छात्रों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती थी. इसको लेकर सरकार ने 59 हजार करोड़ रुपए जारी किये हैं, जो 10वीं के बाद छात्रवृत्ति के रूप में छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे. ये सरकार की ओर से पूरे देश में गरीब अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को तोहफा है. अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने में सरकार का बहुत बड़ा योगदान है. इससे करीब 5 करोड़ छात्र-छात्राओं को फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले ये बजट 11 हजार करोड़ रुपये का था, जिसे केंद्र सरकार ने 5 गुना बढ़ा दिया है. सरकार की संचालित इस योजना का छात्र-छात्रायें बढ़-चढ़कर फायदा लें.