बलिया में होली मिलन समारोह के दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन बलियाः सांसद रवि किशन शनिवार को होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने बलिया पहुंचे. उन्होंने मंच से गीत गाते हुए जमकर ठुमका लगाया. इस दौरान गोरखपुर सांसद ने नवरात्रि में मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए 1 लाख रुपये अनुदान देना यूपी सरकार का ऐतिहासिक कदम है. वहीं, विपक्ष को हिमालय जाने की सलाह भी दे दी.
सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरी जनता, हिन्दू विचारधारा, पंडित पुजारी सभी लोग दिल से सीएम योगी को आशीर्वाद दे रहे हैं. एक लाख रुपये देना कभी किसी ने सोचा नहीं था. समस्त उत्तर प्रदेश में लोगों में खुशी की लहर है.
वहीं, विपक्ष द्वारा कम पैसा दिए जाने के आरोप पर रवि किशन ने कहा कि विरोधी लोगों का एक करोड़ रुपये पहुंचते-पहुंचते जनता में दो रुपये पहुंचता है. महाराज जी का एक लाख रुपये एक करोड़ के बराबर है. रवि किशन ने कहा कि विपक्ष बुद्धिहीन हो चुका है. इन लोगों को 2024 हारते हुए दिख रहा है. 2029 भी वो लोग हार रहे हैं. 15-20 साल के लिए हिमालय पर चले जाना चाहिए.
गोरखपुर सांसद ने कहा कि सांसद राहुल गांधी और अखिलेश को आत्म चिंतन की सख्त जरूरत है. राहुल गांधी विदेश में जाकर पूरे भारत का गला घोंट रहे हैं. राहुल गांधी वो काम कर रहे हैं, जिसको हम देशद्रोह कह सकते हैं. राहुल गांधी देश तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों से मदद मांग रहे हैं. ये कूटनीति और अलगाववादी सोच है. जो बड़ी घातक है. इसीलिए हम लोग सदन में उनसे माफी मांगने के लिए बोल रहे हैं. उनको माफी मांगना है देश की जनता से. उन्होंने सबसे बड़ा पाप किया है. उनको महादेव भी माफ नहीं करेंगे.
ये भी पढे़ंःअयोध्या पहुंचे पत्थरों से भगवान राम के बालक स्वरूप का पहले बनेगा डेमो, मूर्ति के लिए यह चित्र हुआ फाइनल