बरेलीः जिले में दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल बहन पर की गई अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर दबंगों ने भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बहन पर अश्लील टिप्पणी का किया विरोध, तो दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या - अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर हत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली में बहन पर की गई टिप्पणी का विरोध करना एक भाई को इतना भारी पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दबंगो ने युवक को उतारा मौत के घाट.
अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
- मामला जिले के फतेहगंज पूर्वी के सुभाष कालोनी का है.
- रविवार शाम विनोद और भाई जयदेव केले के पत्ते लेकर आ रहे थे.
- घर के बाहर मटरू कालोनी के रवि, बन्टी, रोहित, गुरमीत और नन्हे ने विनोद की बहन के लिए अश्लील कमेंट किए.
- पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी.
- मारपीट के दौरान पांचों लोगों ने धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया.
- इस हमले में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि जयदेव के सिर में चोट आई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस विनोद को जिला अस्पताल लेकर जा रही थी, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- फिलहाल पुलिस ने रोहित और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दोनों पक्षों में अभद्र टिप्पणी को लेकर मारपीट हो गई थी. उक्त प्रकरण में थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा दर्ज कर रोहित शुक्ला और बंटी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस की टीमें बाकी आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
-डॉ. संसार सिंह, एसपी