बरेली:कुर्बानी का पर्व बकरीद सोमवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा. बकरीद के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सजाया गया है. जहां बकरीद पर हर साल दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.
10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बकरे
- बरेली में बकरीद के लिए बकरा बाजार सज गए हैं.
- मंडी में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यापारी बकरों को लेकर पहुंचे हैं.
- बकरीद के ठीक एक दिन पहले कुतुबखाना और पुराण शहर के मीरा की पैड बकरा मंडी में भीड़ बढ़ गई है.
- बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि बकरीद के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी करना सुन्नत है.