उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार, ढाई लाख तक के बकरे बिके - बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार

यूपी के बरेली में बकरीद त्योहार को देखते हुए जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सज गया है. जहां बकरा 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बिक रहा है. बकरीद पर हर साल यहां दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.

बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार.

By

Published : Aug 11, 2019, 11:22 PM IST

बरेली:कुर्बानी का पर्व बकरीद सोमवार को अकीदत के साथ मनाया जाएगा. बकरीद के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के कुतुबखाना, मीरा की पेड़, बारादरी में बकरा बाजार सजाया गया है. जहां बकरीद पर हर साल दूर-दूर से लोग बकरों को खरीदने पहुंचते हैं.

बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार.

10 हजार से लेकर ढाई लाख तक बकरे

  • बरेली में बकरीद के लिए बकरा बाजार सज गए हैं.
  • मंडी में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यापारी बकरों को लेकर पहुंचे हैं.
  • बकरीद के ठीक एक दिन पहले कुतुबखाना और पुराण शहर के मीरा की पैड बकरा मंडी में भीड़ बढ़ गई है.
  • बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि बकरीद के दिन अल्लाह की राह में कुर्बानी करना सुन्नत है.

इसे भी पढ़ें:-बरेली: धारा 370 हटने पर बटी मिठाइयां, मुस्लिमों ने कहा- कश्मीर की होगी तरक्की

इस बार मंडी में अलवरी बकरे की विक्री अच्छी है. बकरा मंडी में 10 हजार से लेकर ढाई लाख तक के बकरे बेचने के लिए बाजार में लाए गए हैं.
-परवेज, दुकानदार

प्रसाशन के लिए सोमवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद दोनों है. ऐसे में प्रसाशन को काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details