उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बेरुखी से आहत युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल - भाई की हत्या के बाद बहन ने आत्महत्या की कोशिश

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश पर सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रदेश में पुलिसिया कार्रवाई से आहत पीड़ित अब जान देने पर आमादा हो गये हैं. ऐसा ही जिले में एक युवती ने नींद की गोली खाकर जान देने की कोशिश की.

युवती ने नींद की गोली खाकर जान देने की कोशिश की.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:42 AM IST

बरेली:यूपी के बरेली में पुलिसिया कार्रवाई से आहत एक युवती ने जान देने की कोशिश की. दरअसल, तीन माह पहले युवती के 13 साल के छोटे भाई हत्या कर दी गई थी. पुलिस अभी तक हत्या का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे आहत युवती ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. इतना ही नहीं युवती नींद की गोली खाते समय एक वीडियो भी बनाया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस महकमे की नींद उड़ी हुई है.

युवती ने नींद की गोली खाकर जान देने की कोशिश की.

युवती ने नींद की गोली खाकर जान देने की कोशिश की

  • पुलिस की बेरुखी से आहत युवती ने नींद की गोली खाकर जान देने कोशिश की.
  • युवती ने गोलियां खाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस के अफसरों और पत्रकारों को भेजा.
  • युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
  • युवती अपने छोटे भाई की हत्या का खुलासा न होने से आहत होकर जान देने की कोशिश की.
  • घटना कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया की है. वीडियो को देख कर पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.


जानकारी में आया है की युवती ने जान देने की कोशिश की है. हमने उसे भरोसा दिलाया है की जल्द ही घटना का खुलसा कर कातिल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अशोक कुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details