उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सौतेली मां से परेशान युवती ने ट्वीट कर दी आत्महत्या की चेतावनी - bareilly latest news

यूपी के बरेली में एक युवती ने अपने सौतेली मां से परेशान होकर ट्वीट कर आत्महत्या करने की धमकी दी है. युवती ने ट्वीट में सीएम और पीएम को भी टैग किया है. युवती का आरोप है कि उसकी सौतेली मां उसे मारना चाहती है, लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है.

etv bharat
ट्वीट कर दी आत्महत्या की धमकी.

By

Published : Oct 7, 2020, 11:01 PM IST

बरेली:जिले में सौतेली मां से परेशान होकर एक युवती ने एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या करने की धमकी दी है. युवती ने ट्वीट करके पीएम मोदी और सीएम योगी को टैग किया है. बरेली पुलिस से सहयोग न मिलने पर युवती ने ट्वीट कर पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. युवती इज्जतनगर के डिफेंस कॉलोनी में की रहने वाली है.

युवती ने सौतेली मां और पुलिस पर लगाए आरोप.

युवती ने न्याय न मिलने पर एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या की चेतावनी दी है, जिसके बाद बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मचा हुआ है. युवती ने ट्वीट करके बताया कि मेरी सौतेली मां मेरी हत्या करना चाहती हैं. वह अपने बेटे के साथ मिलकर मेरा गला दबाकर मारना चाहती हैं. बरेली के इज्जतनगर के डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली मधु ने ट्वीट किया और इसमें सीएम व पीएम को टैग किया है.

ट्वीट कर दी आत्महत्या की धमकी.

मधु के मुताबिक उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता महेश ने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन सौतेली मां उसको जान से मारना चाहती है. मधु ने बताया कि पुलिस से बार-बार कहने पर भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. बरेली पुलिस से न्याय न मिलने से परेशान युवती ने एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या की धमकी दी है.

युवती ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग किया है. मधु ने चेतावनी दी है कि उसकी सौतेली मां सीमा सक्सेना उसके पिता के पैसे पर कब्जा करना चाहती हैं, जिसके चलते वह उसके पिता को और उसको परेशान करती हैं, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.

पुलिस पर लगाया आरोप
मधु ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने फर्जी केस बनाकर उसकी मां के पक्ष में कार्रवाई की है. उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. मधु ने धमकी दी है कि वह एसएसपी ऑफिस में आत्महत्या करेगी और इसकी जिम्मेवार बरेली पुलिस होगी. वहीं इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details