बरेली:जिले से लखनऊ जा रही काठगोदाम एक्सप्रेस में बैठी एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया. दरअसल शोहदों ने युवती की पहले पिटाई की और फिर चलती ट्रेन से उसे नीचे फेंक दिया. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में जीआरपी की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी देते डॉक्टर व सहायक सुरक्षा आयुक्त. काठगोदाम एक्सप्रेस में देवरिया जिले की एक युवती को अकेला देखकर दो शोहदे उससे छेड़खानी करने लगे. युवती ने विरोध किया तो शोहदों ने उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं युवती की मोबाइल शोहदों ने छीन लिया और युवती को चलती ट्रेन से फेंक दिया. घायल युवती को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर को अलग पहचान देना चाहते हैं पीएम मोदी और सीएम योगी: मेनका गांधी
पीड़िता ने बयां की आपबीती
युवती के अनुसार वह जंक्शन पर पहुंची तो ट्रेन चलने लगी थी, इसलिए वह अंतिम बोगी में चढ़ गई. यह महिला बोगी थी, लेकिन उसमें कोई और यात्री नहीं थे. उसके बाद इसी बोगी में एक युवक चढ़ गया. बरेली से ट्रेन आगे बढ़ी तो युवक ने उसके कंधे पर हाथ रख दिया. उसने हाथ हटाया, तो वह जबरजस्ती करने लगा. इस बीच बीच युवती के विरोध करने पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने 112 नंबर पर सूचना दी तो फतेहगंज पूर्वी की पीआरवी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया. उसके बताए नंबर पर सूचना दी तो रिश्तेदार और परिचित अस्पताल पहुंच गए.
घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें जांच में जुट गई हैं. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अभय प्रताप सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त, मुरादाबाद