उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस की लापरवाही और ग्रामीणों के तानों ने ली युवती की जान - दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती से कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. इसकी शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

युवती ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 17, 2019, 5:37 PM IST

बरेली:जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसके बाद शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को वहां से भगा दिया गया. वहीं गांव वालों के ताने सुनकर युवती ने आत्मबल खो दिया और फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

गांव वालों के तानों से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या.

क्या है मामला

  • जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पुलिस की लापरवाही और आरोपियों के तानों से तंग आकर खुदकुशी कर ली.
  • छह दिन पहले किशोरी से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.
  • इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बजाय मुंशी ने तहरीर फेंककर उसे वहां भगा दिया.
  • पुलिस ने वूमेन हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज की.

इस मामले में आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका था. इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे थे. वहीं कार्रवाई न होने और आरोपियों की ओर से तंग करने के साथ ही गांव वालों के तानों से परेशान किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: बाढ़ के साथ डेंगू ने दी दस्तक

किशोरी की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने दूसरी एफआईआर लिखते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उनके आदेश पर एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details