बरेली: बरेली में एक नाबालिग छात्रा पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने खुद को बालिग साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना जन्म प्रमाणपत्र बनवा लिया. वहीं, फर्जी प्रमाणपत्र के बनने के बाद वो अपने आशिक के साथ फरार हो गई और फिर कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद छात्रा के पिता ने नगर निगम में शिकायत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनवाए गए जन्म प्रमाणपत्र को निरस्त करने की गुहार लगाई. इसके बाद नगर निगम ने जांच कर जन्म प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया.
दरअसल, बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का उसके प्रेमी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन प्रेमी के साथ शादी करने की राह में छात्रा का नाबालिग होना एक की बड़ी अड़चन थी. ऐसे में छात्रा ने खुद को बालिग साबित करने को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना जन्म प्रमाणपत्र बनाया और फिर आशिक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. खैर, छात्रा की इस चाल से सभी हैरान रह गए. वहीं, उसके पिता अपने बेटी के जन्म प्रमाणपत्र के फर्जी होने की नगर निगम में शिकायत की, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने जारी किए गए प्रमाणपत्र के दस्तावेजों की जांच की तो जो सच्चाई सबके सामने आ गई.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार इसे भी पढ़ें - दहेज लोभियों का साथ देना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
ऐसे बनवाया जन्म प्रमाणपत्र: नगर स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जुलाई 2021 में एक छात्रा ने अपने आप को बालिग बताते हुए अपने जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था और आवेदन पत्र में अपनी उम्र के लिए हाई स्कूल की अंकपत्र को लगाया गया था. साथ ही एक नोटरी शपथ पत्र छात्रा के पिता की तरफ से होने की बात कहते हुए नगर निगम में जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने छात्रा की ओर से दिए गए दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया दिया था. हालांकि, पिता के अनुसार उसकी बेटी 8वीं कक्षा की छात्रा है और 15 साल की है.
वहीं, जब छात्रा के पिता ने नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की और नगर निगम के अधिकारियों ने जब आवेदन में लगे दस्तावेजों की जांच कराई तो वह फर्जी निकले. नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र में लगे प्रमाणपत्रों की जब जांच हुई तो पता चला कि छात्रा की ओर से लगाई गई अंक तालिका उसकी न होकर दूसरी छात्रा की थी. जिस पर उसने अपना और अपने पिता का नाम स्कैन करा कर लिखवा दिया था. इधर, अंक तालिका के फर्जी होने की बोर्ड ऑफिस से जानकारी मिली. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से जारी की गई छात्रा के जन्म प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है.
प्रेमी के साथ हो गई फरार: बताया जा रहा है कि छात्रा की उम्र करीब 15 साल है. उसने अपने आप को जन्म प्रणामपत्र के आधार पर बालिग साबित करने को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया था. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और कोर्ट मैरिज कर प्रेमी के साथ ही रह रही है. छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर एक शादीशुदा युवक उसे भगा ले गया है. उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र बनवा कर खुद को बालिक साबित कर कोर्ट मैरिज कर ली है. इतना ही नहीं छात्रा के पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ सुभाष नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप