बरेलीः जिले में एक और युवती की हत्या कर दी गई. कैंट थाना क्षेत्र में युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई. लाश एक आम के बगीचे में खून से लथपथ मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है.
युवती की गला रेत कर हत्या, आम के बगीचे में खून से लथपथ मिली लाश - Girl murdered by slitting throat in bareilly
यूपी के बरेली में एक युवती की हत्या कर शव एक बगीचे में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 20, 2023, 4:29 PM IST
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी के पास आम के बगीचे में बुधवार को कुछ लोग गुजर रहे थे तो उन्होंने झाड़ियां में एक युवती की खून से लथपथ लाश देखी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा तो लगभग 22 साल की एक युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वहींं, पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गए हैं. युवती की हत्या की खबर लगते ही क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर के आम के बगीचे में एक युवती की लाश पड़ी है. युवती की गला रेत कर हत्या की गई है. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.