उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: युवती के पिता ने जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी कराने का लगाया आरोप - लव जिहाद केस में गिरफ्तारी

यूपी के बरेली जिले में एक एमबीए की छात्रा के साथ धर्म परिवर्तन और जबरन शादी कराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने दो युवकों पर जबरन धर्म परिवर्तन करा शादी कराने का आरोप लगाया है.

बरेली में धर्म परिवर्तन कर शादी कराने काव मामला
बरेली में धर्म परिवर्तन कर शादी कराने काव मामला

By

Published : Dec 17, 2020, 12:00 PM IST

बरेली: जिले में एमबीए की एक छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराने का मामला सामने आया है, जहां एमबीए छात्रा के पिता ने दो युवकों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जिले के बहेड़ी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

बरेली में धर्म परिवर्तन कर शादी कराने काव मामला
जानिए पूरा मामला

छात्रा के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी बरेली के एक निजी कॉलेज में एमबीए की छात्रा है. वह पढ़ाई के चलते बरेली शहर में किराए पर रहती थी. उनका यह भी आरोप है कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्य धर्म के दो युवक भी उसी कॉलेज में पढ़ते थे ,जिसके चलते छात्रा से उनकी जान पहचान हो गई.

युवती के दो दोस्तों पर षड्यंत्र का आरोप

परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने अपनी बेटी की सगाई अपने ही बिरादरी के युवक से तय कर दी. इतना ही नहीं सगाई के प्रोग्राम में दोनों युवक और उनके परिजन भी शामिल हुए थे. परिजनों की मानें तो एक साथ पढ़ाई करने की वजह से दो युवकों का घर पर आना जाना था. परिजनों का आरोप है कि दोनों युवकों ने साजिशन छात्रा को थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी एक युवक से मिलाया. सभी ने छात्रा को बहला फुसला कर उसकी शादी के लिए घर मे रखा पांच लाख रुपये कैश और सात लाख के ज़ेवर मंगवा लिए और जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर फतेहगंज पश्चिमी के युवक से छात्रा की शादी करवा दी.

छात्रा के माता-पिता का यह भी कहना है कि जब वह आरोपी युवकों के घर पहुंचे तो ,उनको धमकाते हुए भगा दिया गया, जिसके बाद कोतवाली बहेड़ी में मामले की तहरीर दी ,लेकिन कोई बात नहीं बनी. परिजनों की मानें तो सीओ बहेड़ी यतेंद्र सिंह नागर को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई गई.

इस मामले पर एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि परिवार के सदस्य भले ही लव जिहाद की बात कर रहे हों, लेकिन छात्रा के द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में युवती ने अपनी मर्ज़ी से शादी करना बताया है. एसएसपी ने कहा कि उन्होंने फिर भी इस मामले की जांच करने के साथ साथ आवश्यक कार्रवाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details