बरेलीः कैंट थाना क्षेत्र के गांव नवीनगर में दबंगों ने पूर्व प्रधान की पत्नी को गोली मार दी. गंभीर हालत में महिला को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
प्रेम प्रसंग का था मामला
महिला के बेटे ने बताया कि मेरा बड़े भाई और पड़ोस की रहने वाली एक लड़की के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बालिग हैं. दोनों ने 19 मार्च को घर छोड़कर कहीं चले गए. हम लोगों ने उनको बहुत खोजने की कोशिश की, मगर नहीं मिले. इसी की रंजिश मानते हुए लड़की के घरवाले कल रात मेरे घर घुस आये और मेरी मां को गोली मार दी. मां को मिलेट्री हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.