बरेली : देवरनिया थाना क्षेत्र के इटौआ गांव निवासी खेमेन्द्र गंगवार गैस एजेंसी पर सैल्समैन का काम करता था. बुधवार को वह अपने बाइक से ड्यूटी पर के लिए जाने के लिए निकला. देवरनिया थाना के सामने अचानक वह गिर गया. मृतक खेमेन्द्र गंगवार की गर्दन से खून बह रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान करने के बाद परिवार वालों को सूचना दी. गैस एजेंसी के स्वामी रवि गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए.
गैस एजेंसी के सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बरेली में बुधवार को बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे गैस एजेंसी के सेल्समैन की देवरनिया थाना के सामने मौत हो गई. वह खून से लथपथ था. परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस का मानना है कि चयनीज मांझे से सैल्समैन की मौत हुई थी.
बरेली में सेल्समैन की मौत
मृतक के मामा केदार सिंह का आरोप है कि खेमेन्द्र की हत्या की गई है, हालांकि वह किसी से रंजिश होने की बात से इंकार कर रहे हैं. वही इंस्पेक्टर देवरनिया राकेश कुमार सिंह का कहना है कि चायनीज मांझे से उनकी मौत हुई है. फौरेंस टीम घटना स्थल से जांच के लिए नमुने ले लिए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.