बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में दलित छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को इज्जत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले बुधवार को ही दोनों पर 20 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इनाम घोषित करने के बाद ही इज्जतनगर पुलिस फरार चल रहे 20 हजार के इनामी आरोप अधिवक्ता नरेश और उसके साथी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
इनाम घोषित होने के बाद गैंगरेप आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में दलित छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को इज्जत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले बुधवार को ही दोनों पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
क्या थी घटना
31 मई को अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गई दलित छात्रा के साथ छह दरिंदों ने बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं छात्रा और उसके दोस्त के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की थी. पीड़ित छात्रा ने 5 जून को थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.
बरेली पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है. जबकि दो फरार चल रहे आरोपी अधिवक्ता नरेश और उसके साथी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बुधवार को ही 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. उसके बाद ही देर शाम तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि दलित छात्रा से गैंग रेप केस में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इनके बाकी चार साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है.