बरेली : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के तीन सदस्य मोबाइल के जरिए सट्टा बाजार में पैसे लगवा रहे थे. पुलिस अब इनका देश और विदेश में भी कनेक्शन तलाश रही है. आरोपी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा आईपीएल का कारोबार चला रहे थे. पुलिस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच में जुटी है. पुलिस को संदेह है कि इस कारोबार में भारी संख्या में बाहर से भी लोग जुड़े हुए हैं.
पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह ऑनलाइन आईपीएल सट्टा लगवा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक अनिल कुमार समेत चीता मोबाइल से हेड कांस्टेबल विशेष कुमार, यामीन, चमन राणा, नरेंद्र कुमार गस्त करते हुए अंडरपास के पास पहुंचे. मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लड़के एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ चुरई मोड़ पर खड़े होकर मोबाइल पर आईपीएल की सट्टेबाजी कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर वे चुरई दलपतपुर की और पहुंचे तो सड़क किनारे तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे. मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यही तीनों व्यक्ति हैं जो आईपीएल सट्टा खेल रहे हैं. पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया.