उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः लगने लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, 11 दिन तक रहेगी धूम - up news

आज से पूरे भारत में गणेश उत्सव की 11 दिन तक धूम रहेगी. बूढ़े हो बच्चे या हो युवा सभी लोग गणेश उत्सव में जम के झूम रहे हैं. वहीं इसका चलन उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर भी बहुत बड़ी संख्या में लोग गणेश उत्सव मना रहे हैं.

गणेश उत्सव की धूम.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:49 AM IST

बरेलीः बरेली में गणेश उत्सव 1965 से लगातार लोग मना रहे हैं. यहां पर विभिन्न संगठन के लोग गणेश की प्रतिमा को लाकर अपने घरों और चौक में स्थापित करके गणेश जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. बरेली में 1965 से गणेश जी की शोभायात्रा भी निकाली जा रही है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में आकर भिन्न-भिन्न तरह की झांकियां देखते और प्रस्तुत करते हैं.

गणेश उत्सव का त्योहार की शुरूआत.

सजीं मिठाई की दुकानें

  • जिले के चौक में विभिन्न संगठनों के लोगों ने मिलकर गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.
  • लोगों का कहना है कि जिले में 1965 से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है.
  • इस अवसर पर शहर भर की मिष्ठान की दुकानें सज गई है.
  • यहां ग्राहकों की पंसद के मोदक तैयार किए गए हैं.
  • महाराष्ट्र का प्रचलित यह त्योहार अब उत्तर प्रदेश की हर गली में मनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details