उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: राशन कार्ड बनाने के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, वीडियो वायरल - बरेली राशन कार्ड वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के बरेली में राशन कार्ड के नाम लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो शास्त्री नगर के वार्ड 49 का बताया जा रहा है.

bareilly viral video
बरेली में राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल.

By

Published : Apr 15, 2020, 9:12 AM IST

बरेली:जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशन कार्ड बनाने के नाम पर सेवा शुल्क वसूला जा रहा है. यानी बेहद मुश्किलात में जी रहे लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है. यकीन नहीं होता कि लॉकडाउन के इन बुरे हालात के बीच कुछ लोग भूख की दलाली करने से जरा भी बाज नहीं आ रहे.

वायरल वीडियो.

वीडियो बरेली के शास्त्रीनगर के वार्ड 49 से सामने आया है. वीडियो में राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित विभाग आवेदनकर्ता के क्षेत्रीय सफाई नायक से उसके निवास और पात्रता का सत्यापन मांगता है. सफाई नायक अपनी मुहर लगाकर सत्यापन कर देता है.

वायरल वीडियो में क्षेत्र का सफाई नायक पन्ना लाल आवेदनकर्ताओं से 50-50 रुपये मांगता नजर आ रहा है, जबकि अन्य वीडियो में तो 100 रुपये तक भी मांगे जा रहे हैं. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया. मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने ईटीवी भारत से हुई टेलिफोनिक बातचीत में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

रेली: इलाज न मिलने से 15 माह के बच्चे की मौत, CMO ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details