बरेली:जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशन कार्ड बनाने के नाम पर सेवा शुल्क वसूला जा रहा है. यानी बेहद मुश्किलात में जी रहे लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है. यकीन नहीं होता कि लॉकडाउन के इन बुरे हालात के बीच कुछ लोग भूख की दलाली करने से जरा भी बाज नहीं आ रहे.
वीडियो बरेली के शास्त्रीनगर के वार्ड 49 से सामने आया है. वीडियो में राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित विभाग आवेदनकर्ता के क्षेत्रीय सफाई नायक से उसके निवास और पात्रता का सत्यापन मांगता है. सफाई नायक अपनी मुहर लगाकर सत्यापन कर देता है.