बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद से ही भाजपा विधायक ने अपने गुर्गों को पीछे लगा दिया. वहीं परेशान प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल कर अपने पिता से ही जान का खतरा बताया है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने मामले में तीन दिन बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. लड़की बालिग है, जहां चाहे वहां शादी कर सकती है.
भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से की शादी. जानिए, पूरा मामला
- दरअसल तीन दिन पहले भाजपा विधायक की बेटी ने दलित युवक से शादी कर ली.
- इसके बाद से ही विधायक ने अपने गुर्गों को इन दोनों के पीछे लगा दिया.
- इस वायरल वीडियो में युवती ने अपने पिता से ही जान का खतरा बताया.
- परेशान युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने जान की खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई.
दलित हूं, इसलिए जान को खतरा
- भाजपा विधायक की बेटी से शादी करने वाला युवक ने कहा कि वह दलित है.
- युवक ने कहा कि दलित होने की वजह से भाजपा विधायक को ये शादी मंजूर नहीं है.
- हालांकि वे दोनों अपनी मर्जी से शादी किए हैं.
- वहीं युवक ने वायरल वीडियो में एसएसपी और मीडिया से मदद की गुहार लगाई है.
क्या बोले भाजपा विधायक
- वीडियो वायरल होने के बाद विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने मामले में तीन दिन बाद सफाई दी.
- भाजपा विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार ने किसी को कोई धमकी नहीं दी है.
- उन्होंने कहा कि लड़की बालिग है, शादी कर सकती है और खुद अपने निर्णय ले सकती है.
एसएसपी ने कही सुरक्षा की बात
- वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद इस मामले में एसएसपी ने सुरक्षा देने की बात कही.
- एसएसपी मुनिराज ने कहा कि दो वीडियो मिले हैं.
- इस वीडियो में प्रेमी जोड़े ने जान का खतरा बताया है.
- युवक के घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी गई है.
- प्रेमी जोड़े ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है, उनकी मदद की जाएगी.